लंदन, 5 अप्रैल (वीएनआई)| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट की प्रतिष्ठित पत्रिका विज्डन ने साल काअग्रणी क्रिकेट खिलाड़ी बताया है। पत्रिका के ताजा अंक में विराट को यह संज्ञा दी गई है, जिसके मुखपृष्ठ पर भी कोहली चित्रित हैं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पत्रिका के संपादक लॉरेंस बूथ के हवाले से लिखा है, कोहली का इस वर्ष प्रदर्शन ऐसा रहा है जैसे यह उनके 'सपनों का वर्ष' हो। उनका खेल के तीनों प्रारूपों में इस साल औसत सबसे ज्यादा रहा। उन्होंने 2016 में टेस्ट में 75, एकदिवसीय में 92 और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 106 के औसत से रन बनाए। उनकी कप्तानी में भारत ने 2016-17 में चार टेस्ट श्रृंखला, एक एकदिवसीय तथा एक टी-20 श्रृंखला पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में 235 रनों की पारी के बाद बूथ ने उन्हें अपने शब्दों में 'सचिन का सच्चा आध्यात्मिक उत्तराधिकारी' बताया है।
कोहली 'विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवार्ड जीतने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। यह सम्मान खेल के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। वीरेंद्र सहवाग 2008 और 2009 में दो बार इस सम्मान को हासिल कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर को 2010 में विज्डन ने यह सम्मान दिया था। महिला वर्ग में यह पुरस्कार आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को दिया गया है।