नई दिल्ली, 22 नवम्बर, (वीएनआई) पेट्रोल और डीजल के दामों में आज एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। पेट्रोल 41 पैसे और डीजल के दाम में 30 पैसी की कमी की गई है।
दिल्ली में नई कीमतें लागू होने के बाद पेट्रोल की कीमत 75.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 70.97 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 81.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.34 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 77.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.99 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 80.55 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भारत में सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों से लिंक हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह से कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है उसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में भी गिरावट की गई है। आज ही गिरावट के बाद पेट्रोलियम की कीमत अगस्त माह से भी निचले स्तर पर चली गई है।
No comments found. Be a first comment here!