नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) संसद के जारी शीत सत्र के दौरान लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुरक्षा से जुड़े 8 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस मामले को लेकर एक अहम् बैठक की है।
लोकसभा सचिवालय ने बीते 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा उल्लंघन मामले में 8 कर्मियों को निलंबित किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।
No comments found. Be a first comment here!