नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में संक्रमित मरीजों की तेजी सी बढ़ रही संख्या के बीच दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। वहीं इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गोपाल राय ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा कि शुरुआती लक्षणों के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हों, वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवाएं। वहीं उनकी हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
गौरतलब है इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि दोनों अब ठीक हैं। वहीं दिल्ली में रोजाना पॉजिटिव आ रहे मरीजों की संख्या 5000 के ऊपर ही रहती है। इसके अलावा मृतकों की संख्या भी 100 के आसपास ही रहती है। जिसके बाद राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,45,787 हो गई है। जिसमें 8,720 की मौत हुई है, जबकि 4,98,780 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!