न्यूयॉर्क, 6 सितम्बर (वीएनआई)| अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में एंडरसन ने सैम क्वेरे को मात दी। एंडरसन ने क्वेरे को 7-6 (7-5), 6-7 (9-11), 6-3, 7-6 (9-7) से मात देकर अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में अब एंडरसन का सामना स्पेन के टेनिस खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा से होगा। बुस्टा ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्जरमैन को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी। अपने मैच के बाद बुस्टा ने कहा, "अद्वितीय। मैंने इस प्रकार की जीत के सपने हमेशा देखे थे। पूरे समय तक मैंने अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की कोशिश की। सेमीफाइनल में पहुंचकर बेहद उत्साहित हूं।"
No comments found. Be a first comment here!