नई दिल्ली 28 अप्रैल (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप से भारत में इसके संक्रमण से बीते 24 घंटों के भीतर 62 लोगो की मौत हो गई है, जबकि 1543 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों में 62 मौतें और 1543 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंत्रालय के अनुसार अब भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले हैं। इसमें 6868 लोग ठीक हो गए है जबकि 934 मौतें हुई हैं।
इसके आलावा देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 522 नए केस आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 8,590 हो गई है। राज्य में मौत का कुल आंकड़ा 369 है, जबकि 94 मरीजों की सोमवार को छुट्टी होने के बाद डिस्चार्ज होने वालों की संख्या बढ़कर 1,282 हो गई है। दिल्ली की बात करे तो दिल्ली में 293 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3108 पर पहुंच गई है। राहत की खबर है कि पिछले चौबीस घंटों में 8 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
No comments found. Be a first comment here!