नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दौरे के दूसरे दिन आज अमेरिकी दूतावास में देश के उद्योगपतियों के साथ बैठक की।
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड और बिजनस के संबंध और मजबूत होंगे। हमारी कोशिश द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बेहतर और मजबूत करने की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत में मेरा स्वागत किया गया उससे मैं काफी खुश और प्रभावित हूं।
राष्ट्रपति ट्रंप नेआगे भरोसा दिलाया कि अमेरिका में कारोबार करने के लिए उत्साहित भारतीयों के लिए वो कायदे कानूनों के अंकुश और कम करते हुए कानूनों में भी ढील देंगे। उन्होंने कहा कि हम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और अधिक विदेशी निवेशकों को मौका देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो हमारे बाज़ार 1000 पॉइंट ऊपर चले जाएंगे। गौरतलब है इस बैठक में गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला जैसे उद्योगपति शामिल हुए।
No comments found. Be a first comment here!