उद्धव ठाकरे ने कहा हम जनता के सपनों के लिए लड़ रहे हैं, मोदी के सपनों के लिए नहीं

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Jul 2018 | राजनीति
altimg

मुंबई, 23 जुलाई (वीएनआई) केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। वही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी बीते रविवार को कार्यकर्ताओं से अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कह चुके हैं। 

गौरतलब है कि लोकसभा सीटों की संख्या के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में बीजेपी और सहयोगी शिवसेना के बीच तनाव और मतभेद इस हद तक बढ़ गए हैं कि दोनों के गठबंधन का भविष्य खतरे में है। आम चुनावों में अब सालभर से भी कम वक्त है लेकिन दोनों गठबंधन साझीदार 2 कट्टर प्रतिद्वंद्वियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। 

उद्धव ठाकरे ने सामना में कहा कि वह 'मोदी के सपनों के लिए नहीं, आम आदमी के सपनों के लिए लड़ रहे हैं।' ठाकरे ने यह भी कहा कि शिकार तो वही करेंगे, लेकिन इसके लिए वह दूसरों की बंदूक का इस्‍तेमाल नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की महत्‍वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना के विरोध को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे कहा, 'मैं मोदी के सपनों के लिए नहीं बल्कि मेरे देश की आम जनता के सपनों के लिए लड़ रहा हूं। पहले वह मुंबई के हीरा व्‍यापारियों को गुजरात ले गए। एयर इंडिया को भी हटा दिया गया। मुंबई के कितने लोगों को बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद जाने की त्‍वरित आवश्‍यकता है? इसकी बजाय नागपुर को मुंबई से बुलेट ट्रेन से जोड़ दिया जाए।' 

उद्धव ठाकरे ने अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान बीजेपी के साथ विश्‍वासघात के सवाल पर कहा कि शिवसेना किसी के साथ विश्‍वासघात नहीं करती है। सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव चंद्रबाबू नायडू लाए थे, शिवसेना नहीं जबकि चंद्रबाबू खुद लोकसभा और राज्‍य का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़े थे। ठाकरे ने बीजेपी के साथ सत्‍ता में बने रहने के सवाल पर कहा कि वे इसका इस्‍तेमाल जनता के हित के लिए कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार में रहकर उनकी पार्टी बीजेपी पर अंकुश लगा रही है। उद्धव ने हाल ही में हुए उपचुनावों में पार्टी की करारी हार पर कहा कि दाम, दाम, दंड और भेद के कारण वे चुनाव हार गए। उन्‍होंने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर भी हमला बोला। उद्धव ने कहा, 'खुद को जो चाणक्‍य समझते हैं, उनकी नीति अब सभी को समझ आने लगी है। इसका अध्‍ययन करने के बाद शिवसेना अपनी आगे की रणनीति बनाएगी।'


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india