नई दिल्ली, 28 अप्रैल, (वीएनआई) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी नकली ओबीसी, कागजी पिछड़ा हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अपने आपको नकली ओबीसी बताने वाले नरेंद्र मोदी जी अब खुद को अति पिछड़ा बताएंगे और कल की जनसभा में उन्होंने ऐसा ही किया। तेजस्वी ने कहा कि पहले आप अपने आपको दलित भी बता चुके हैं। तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्म से अगड़े हैं और कागजी पिछड़े हैं। वोट लेने के लिए वो क्या-क्या नहीं बोलते हैं।
तेजस्वी ने आगे अपना पुराना ट्वीट भी इस ट्वीट के साथ साझा किया है, जिसमे उन्होंने लिखा था पीएम नरेंद्र मोदी जी आज बिहार आ रहे हैं। अति पिछड़ा का बेटा बताएंगे, ध्रुवीकरण की असफल कोशिश करेंगे। बिहार उनसे झूठ और जुमलों की उम्मीद कर रहा है। आशा है कि प्रधानमंत्री 2014 के अपने वादों जैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, दवाई-पढ़ाई मुफ्त का हिसाब भी देंगे।
No comments found. Be a first comment here!