नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोविड-19 संकट के कारण मई तक जारी लॉकडाउन के बीच सरकार ने कई क्षेत्रों में काम फिर से शुरू करने के लिए 20 अप्रैल से कुछ दिशा-निर्देष जारी किए हैं।
एक जानकारी के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। वहीँ इस छूट से करीब 45 फीसदी अर्थव्यवस्था में काम शुरू हो जाएगा। नोमुरा की अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि लॉकडाउन में आंशिक छूट से मूल लॉकडाउन की तुलना में 20 अप्रैल के बाद लगभग 45 फीसदी अर्थव्यवस्था फिर से शुरू हो सकती है। जबकि 24 मार्च से 14 अप्रैल तक केवल 25 फीसदी अर्थव्यवस्था चालू थी।
गौरतलब है 20 अप्रैल से जिन क्षेत्रों में काम फिर से शुरू होगा, उनमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही लोगों की रोजमर्रा की जरूरत के सामान वाले क्षेत्रों में भी काम से अर्थव्यवस्था में सुधार बढ़ेगा। हालांकि 20 अप्रैल से कुछ ही क्षेत्रों में काम शुरू होगा ना कि सब क्षेत्रों में। परिवहन और निर्माण कार्य से जुड़े काम इस दौरान रुके ही रहेंगे।
No comments found. Be a first comment here!