नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) मानसून की जारी बारिश से असम में बाढ़ का कहर छाया हुआ है, जहाँ बाढ़ और भूस्खलन में 4 और लोगों की मौत होने के बाद मौत का कुल आंकड़ा 70 तक पहुंच चुका है।
असम राज्य आपदा प्रबंधन ने कहा है कि राज्य में 44 लोगों की बाढ़ में जबकि 26 की मौत भूस्खलन में हुई है। वहीं वहीं 13 लाख इस बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। जबकि असम में बाढ़ की स्थिति के कारण पड़ोसी राज्यों पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक मीटिंग भी की थी, जिसमें हालात से निपटने की रणनीति तैयार की गई थी।