नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में तीन तलाक बिल के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है ।
सरकार ने तीन तलाक बिल के संसद में अटकने पर इसे लागू कराने के लिए अध्यादेश का रास्ता अपनाया है। यह अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा, यानी अब मोदी सरकार को शीत सत्र में ही इस बिल को पास कराना होगा।
गौरतलब है कि लोकसभा में पास होने के बाद मानसून सत्र में यह बिल राज्यसभा में अटक गया था, कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि इसके कुछ प्रावधानों में बदलाव किया जाना चाहिए। वहीं यूपी में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर कहा कि महिलाओं की जीत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!