मुंबई, 19 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 57 वे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिमंस (65) और पोलार्ड (41) की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग को जीत के लिए 188 का लक्ष्य दिया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया । मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 187 रन बनाए। टीम ने आखिरी के पांच ओवरों में 52 रन जोड़े। मुंबई इंडियंस के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमंस (65) और पार्थिव पटेल (35) ने अपने कप्तान के निडर होकर खेलने वाले बयान को चरितार्थ करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सिमंस ने पटेल के साथ पहले विकेट के लिए 10.4 ओवरों में 90 रन जोड़ डाले।
कप्तान धौनी अपने सभी स्पिन गेंदबाजों को आजमा चुकने के बाद अंतत: आखिरी के ओवरों के पसंदीदा गेंदबाज ड्वायन ब्रावो को 11वें ओवर में आक्रमण पर लगाया। ब्रावो ने रवींद्र जडेजा के हाथों पटेल को कैच करा अंतत: सुपर किंग्स को पहली सफलता दिला दी। पटेल ने 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 रन ही जोड़ सके थे कि जडेजा ने सिमंस को पवन नेगी के हाथों लपकवा दिया और सुपर किंग्स पर बढ़ रहे खतरे को टाल दिया। सिमंस ने इस बीच 51 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। सिमंस का आईपीएल-8 में यह पांचवां अर्धशतक है तथा इसके साथ ही वह मुंबई इंडियंस के लिए किसी एक संस्करण में सचिन तेंदुलकर और ज्यां पॉल ड्यूमिनी के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
15 ओवरों में दो विकेट पर 135 रन बना चुकी मुंबई के लिए हालांकि अगले दो ओवर काफी खराब रहे। इन दो ओवरों में मुंबई ने छह रन जोड़ने में रोहित और हार्दिक पांड्या (1) के विकेट गंवा दिए। रोहित का विकेट ब्रावो ने जबकि पांड्या का विकेट आशीष नेहरा ने लिया। क्रीज पर मौजूद किरन पोलार्ड (41) ने हालांकि तेज हाथ दिखाते हुए 17 गेंदों में एक चौका और पांच छक्का जड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। इस बीच अंबाती रायडू (10) मोहित शर्मा का शिकार हुए। पोलार्ड भी आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर ब्रावो की गेंद को काफी ऊंचा खेल बैठे और सुरेश रैना ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
मुंबई के लिए ब्रावो ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए और इसके साथ ही आईपीएल-8 में उनके कुल विकेटों की संख्या 23 हो गई तथा आईपीएल-8 में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।