नई दिल्ली, 21 फरवरी, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की योगी सरकार ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलने के बाद अब वहां के सभी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया है।
एक जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के तहत आने वाले इलाहाबाद जंक्शन का नाम अब प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया है। वहीं, इलाहाबाद सिटी का नाम बदलकर प्रयागराज रामबाग कर दिया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद छिवकी नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागघाट का नाम बदलकर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।
वहीं उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चूंकि राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है, इसके आधार पर रेलवे नए स्टेशन कोड आवंटित करेगी। उन्होंने बताया कि नए कोड आवंटित होने के बाद टिकट आरक्षण प्रणाली में से कोड भी बदल जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!