नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी, अंग्रेजी और मराठी भाषा में लोगों से मतदान की अपील की है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें। प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि युवा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करेंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। बीजेपी-शिवसेना में हुए गठबंधन के तहत बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं शिवसेना 124 सीटों पर और 16 सीटों पर सहयोगी दल लड़ रहे है। वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
No comments found. Be a first comment here!