रायपुर, 23 अगस्त, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ में रायपुर के डीएम ओपी चौधरी ने चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। वह अपने गृह क्षेत्र रायगढ़ से चुनाव लड़ेंगे।
37 वर्षीय ओपी चौधरी 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही यहां सियासी उठापटक तेज हो गई है। कई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले दो महीने से उनकी भाजपा नेतृत्व से इस बाबत बात चल रही थी। ओपी चौधरी रायगढ़ के बयांग गांव से ताल्लुक रखते हैं और वह अगहरिया समुदाय के रोल मॉडल माने जाते हैं, उनका अपने जिले में काफी प्रभाव है। दंतेवाड़ा में एजूकेशन सिटी स्थापित करने का उन्हें श्रेय जाता है।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने इस मामले में का कहना है कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन अगर कोई भाजपा में शामिल होता है तो उसका स्वागत है। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर कई भाजपा नेताओं ने इस खबर की पुष्टि की है कि चौधरी भाजपा में शामिल हो गए हैं और उन्हें युवा नेता की तरह आगे बढ़ाया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!