जयपुर, 16 सितम्बर, (वीएनआई) राजस्थान में भारी बारिश के दौर बीच चित्तौड़गढ़ में बारिश की वजह से शनिवार से ही एक स्कूल में 350 बच्चे और 50 शिक्षक फंसे हुए हैं, वहीं ग्रामीण उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं।
एक जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के मऊपुरा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के 350 बच्चे और 50 शिक्षक-स्टाफ शनिवार से ही फंसे हुए हैं। बच्चों और अध्यापकों को स्थानीय लोग भोजन-पानी मुहैया करा रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि वे सुरक्षित हैं और जल्द ही एनडीआरएफ की टीम उन्हें निकालेगी। गौरतलब है राज्य के 6 बड़े बांध कोटा बैराज, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर और माही बजाज के सभी गेट खोलने पड़े हैं। राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!