मुंबई/जयपुर,२८ जनवरी (वी एन आई) मशहूर फिल निर्माता संजय लीला भंसाली पर जयपुर में उनके फिल्म पदमावती की शूटिंग के दौरान हुए करणी सेना के हमले के बाद लगभग पूरा बॉलीवुड गुस्से में नजर आ रहा है. राजस्थान के गृहमंत्री जीसी कटारिया ने इस मामले को लेकर जांच का आश्वासन दिया है, वैसे इस मामले मे भंसाली ने अपनी तरफ से पुलिस मे कोईशिकायत दर्ज नही कराई है. ट्विटर पर बॉलीवुड के कई दिग्गज करण जौहर, अनुराग कश्यप, प्रियंका, अनुष्का शर्मा, मुकेश भट्ट,ऋषि कपूर बोमन ईरानी सहित कितने ही फिल्मकारो ने इस कृत्य की आलोचना की है इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के ऐतिहासिक किले में चल रही है.
गृह मंत्रीजीसी कटारिया का कहना है कि, ' गुस्सा आ्ने पर भी, कानून को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए.'
भंसाली इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को अचानक करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म में ‘गलत तथ्य' दिखाने का आरोप लगाते हुए फिल्म सेट पर तोड़फोड़ किया. उन्होंने सेट पर तोड़-फोड़ की और क्रू सदस्यों के साथ तो अभद्रता तो की ही, बल्कि भंसाली को थप्पड़ भी जड़ दिया. करणी सेना के जिला अध्यक्ष नारायण सिंह ने दावा किया, ‘हमने गलत तथ्य पेश करने के लिए फिल्मकारों को आगाह किया था. हमें जब शूटिंग के बारे में पता चला तो हम वहां एकत्र हुए और प्रदर्शन किया. करणी सेना कार्यकर्ताओं के अलावा बहुत से अन्य लोग थे जो वहां शूटिंग देखने गए थे. भीड में से किसी ने उन्हे थप्पड मारा और उनके बाल खींच लिए.
राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का कहना है कि, ' राजपूतों की जमीन पर और हमारी नाक के नीचे वे हमारे पुरखों के इतिहास से खिलवाड़ कर रहे हैं.'
.'