जम्मू, 15 सितम्बर (वीएनआई)| जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अर्निया उप-क्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस घटना में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार सुबह अर्निया उप-क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करनी शुरू कर दी।बीएसएफ सूत्रों ने बताया, पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों से अर्निया में बीएसएफ की चौकियों पर निशाना साधा। बीएसएफ जवान बड़ी मुस्तैद से इसका जवाब दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, "इन क्षेत्रों में भारी गोलीबारी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!