नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ और एक सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार इस हॉस्पिटल में 21 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां भर्ती किए गए 19 मरीजों के नमूने टेस्ट के लिए भेजे गए हैं जबकि अस्पताल के 45 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
गौरतलब है दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 669 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इस महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 20 हॉटस्पॉट की पहचान की है और इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जबकि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 9 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 93 मामले सामने आए थे और ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!