नई दिल्ली,१८ नवंबर (वी एन आई) संसद के शीतकालीन सत्र के लगातार तीसरे दिन भी आज नोटबंदी को लेकर दोनो सदनो की कार्यवाही बाधित है. नोटबंदी के मुद्दे को लेकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है. आज तीसरे दिन भी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा. वहीं लोकसभा भारी हंगामा,जोरदार नारेबाजी के चलते पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई.
राज्यसभा में बीजेपी के सांसद गुलाम नबी आजाद से सदन मे उनके कल एक विवादित बयान को लेकरमाफी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को गुलाम नबी आजाद ने एक विवादित बयान दिया था जिसे सरकार के कड़े विरोध के बाद कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया गया. हालांकि माफी की मांग को खारिज करते हुए आजाद ने कहा कि माफी उन्हे नही,देश को अव्यवस्था की कगार तक लाने के लिए बीजेपी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं लोकसभा में नोटबंदी पर विपक्ष चर्चा के बाद वोटिंग चाहता है, जिसे लेकर बीजेपी ने व्हिप जारी कर सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा था.
इसी बीच संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष को चर्चा से नहीं भागना चाहिए. वहीं वेंकैया नायडू ने कहा कि जब हम चर्चा के लिए तैयार हैं तो विपक्ष हंगामा क्यों कर रहा है.कांग्रेस इस मुद्दे से ध्यान भटका रही है और चर्चा से भाग रही है. विपक्ष समझ गया है कि जनमानस उनके खिलाफ है.
वहीं नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में रणनीति को लेकर आज ्सुबह पीएम मोदी ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों से बैठक की. इस बैठक में अरुण जेटली, अनंत कुमार और वेंकैया नायडू मौजूद थे.
कल भी विपक्ष ने पुराने 500-1000 रुपये के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष ने जबरदस्त लामबंदी करते हुए फैसले से समाज के गरीब तबके के लोगों को हो रही परेशानी से सरकार को अवगत कराया. इसके साथ ही विपक्ष ने इस फैसले को सरकार की तरफ से पहले ही अपने चहेतों को लीक करने का आरोप लगाया.
इस बीच कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियो ने विपक्ष के इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए विपक्ष से पूछा कि क्या वे काले-धन से आजादी पाना चाहते हैं या नहीं.उन्होने कहा यह मुहिम काले धन के खिलाफ है.वी एन आई