देहरादून, 22 सितम्बर, (वीएनआई) उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते शनिवार रात वाहन के नदी में गिर जाने से दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स लापता बताया जा रहा है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एक जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग एक कार में सवार होकर निजमुला-बिराही रोड़ पर सफर कर रहे थे। बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर शनिवार देर रात साढ़े आठ बजे थल्ली तोक में एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मैक्स में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। आज सुबह तीन लोगों के शव खाई से निकाल लिए। जबकि अभी एक शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
No comments found. Be a first comment here!