नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार के राहत पैकेज की घोषणा के बाद एसबीआई ने कहा बैक लोन देने के लिए बैठे हैं लेकिन ग्राहक नहीं मिल रहे।
भारतीय उद्योग परिसंघ की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर संबोधित करते हुए एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि लोग कर्ज लेने से कतरा रहे हैं। रजनीश कुमार कहा कि आज की स्थिति में ग्राहक जोखिम उठाने से कतरा रहे हैं। बैंक लोन लेने को तैयार हैं, लेकिन लोग लेने से घबरा रहे हैं। कर्ज लेने के लिए ग्राहक आगे नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एमएसएमई सेक्टर को 3 लाख करोड़ का लोन की गारंटी दी गई। सरकार ने इस योजना के लिए अप्रत्यक्ष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 30,000 करोड़ रुपए डाले है।
गौरतलब है केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ की लोन गारंटी की बात कही। वहीँ बैंकों ने भी इसे लेकर अपनी तैयारी कर ली, लेकिन हालात ये है कि बैंक लोन देना तो चाहते हैं, लेकिन लोग लोन लेने का खतरा लेने के हिचक रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!