अहमदाबाद, 30 मार्च, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना आतंक के बीच आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से गुजरात के भावनगर में रहने वाली 45 वर्षीय महिला की और पश्चिम बंगाल के कलीमपोंग के अस्पताल में 54 वर्षीय मरीज ने कोरोना संक्रमित दम तोड़ दिया। गौरतलब है गुजरात के भावनगर में कोरोना के चलते यह दूसरी मौत है जबकि राज्य में अबतक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं देश में अबतक 29 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में इससे संक्रमित अबतक 1071 मरीज सामने आए हैं। जिसमे 100 मरीज ठीक हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!