मुंबई, 4 मार्च (वीएनआई)। देश के शेयर बाजारों में आज तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.49 अंकों की तेजी के साथ 24,646.48 पर और निफ्टी 9.75 अंकों की तेजी के साथ 7,485.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 97.60 अंकों की मजबूती के साथ 24,704.59 पर खुला और 39.49 अंकों या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 24,646.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,719.05 के ऊपरी और 24,531.80 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,505.40 पर खुला और 9.75 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 7,485.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,505.90 के ऊपरी और 7,444.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 114.38 अंकों की तेजी के साथ 10,224.84 पर और स्मॉलकैप 76.09 अंकों की तेजी के साथ 10,285.75 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.15 फीसदी), बैंकिंग (1.28 फीसदी), बिजली (1.19 फीसदी), वित्त (1.18 फीसदी) और रियल्टी (1.00 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार सेक्टरों दूरसंचार (0.70 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.12 फीसदी) में गिरावट रही।