पुणे, 29 जून, (वीएनआई) महाराष्ट्र के पुणे में आज सुबह कोंधवा इलाके में एक इमारत की दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक जानकारी के अनुसार अब भी मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव का कार्य जारी है। उधर मुंबई के चेंबूर में आज सुबह लगभग 2 बजे एक दीवार ऑटो-रिक्शा पर गिर गई। मलबे को हटाया जा रहा है, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश जारी है। राहत बचाव का काम जारी है। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने अब तक दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
No comments found. Be a first comment here!