नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर अपने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन बोर्ड XI के खिलाफ रहाणे के शानदार शतक की बदौलत 314/6 रन बनाये। कप्तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा।
2. ए टीमों की त्रिकोणीय सीरीज में आज भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा मुक़ाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने मज़बूत शुरुवात करते हुए 15 ओवर में 90/0 रन बना लिए थे।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 60 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने रुट के नाबाद शतक 124 की बदौलत 274/4 रन बना लिए थे । इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8/15 विकेट लिए।
4. पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ यूनिस खान ने खुद को टेस्ट बल्लेबाज़ के रूप में निखरने का श्रेय भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दिया है।
5. दुनिया की सबसे चर्चित फुटबॉल लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग का नया सत्र 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह सत्र 8 अगस्त से शुरू होकर अगले साल 15 मई को खत्म होगा।
6. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वार्रिअर्स को 33-22 से हराया, वंही दिन के दूसरे मुकाबले में तेलगु टाइटन्स ने पटना पायरेट्स को 54-32 से हराया।