मुरैना, 21 जून (वीएनआई)| मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह जीप और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में 12 की मौत हो गई जबकि आठ घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह अम्बाह रोड पर जीप की रेत से भरे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। कार में सवार लोग एक ही परिवार के थे, जो रिश्तेदार की शव यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सात महिलाएं हैं। वहीं आठ लोग घायल हुए है, जिनमें दो की हालत गंभीर है।
No comments found. Be a first comment here!