बीजापुर, 14 नवंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में बीएसएफ के चार जवान समेत एक आम नागरिक के घायल होने की खबरें हैा।
सभी घायलों को बीजापुर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और नक्सलियों की ओर से पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है।
वहीं ऑपरेशन के डीआईजी पी सुंदरराज ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार बीएसएफ जवानों समेत एक डीआरजी और एक नागरिक इस ब्लास्ट में घायल हैं। यह घटना बीजापुर से सात किलोमीटर दूर स्थित बीजापुर घाटी में हुई है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!