कानपुर, 20 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा गांव के नजदीक बीते देर रात हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-12303 के 12 डिब्बे बीती देर रात करीब 1 बजे पटरी से उतर गए, जिसमे 4 डिब्बे पलट गए। एसी कोच बी-3 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 45 यात्रियों के घायल है। सभी यात्रियों को अस्पताल में भेज दिया है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गएहै। हादसे के बाद से अप और डाउन लाइन पर रेल आवागमन ठप हो गया है।
कानपुर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विजय विश्वास पंत ने घटनास्थल पर पहुंचकर कहा, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था कर रहे हैं।'
No comments found. Be a first comment here!