नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत मे कड़ाके की सर्दी को देखते हुए दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया है।
भारत में इस वक्त बढ़ती ठंड की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही कह रखा है कि आने वाले दिनों में अब पड़ने वाली है।
शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूल में 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया है। दिल्ली के स्कूल क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए यह समय अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी बोर्ड परीक्षाएं निकट हैं इसको ध्यान में रखते हुए, शिक्षा विभाग ने इन छात्रों के लिए 3 से 13 जनवरी के बीच विशेष रेमेडियल कक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की है। ये कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा कक्षा 9 और 11 के लिए रेमेडियल कक्षाएं चलेंगी, ये क्लासेज मुख्य रूप से अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों पर होगी। जो छात्र किसी कारणवश विशेष कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकते हैं उनके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का प्रावधान भी किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!