संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत हुई हंगामे , नारेबाजी और स्थगन के साथ

By Shobhna Jain | Posted on 20th Apr 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली,20 अप्रैल (शोभना जैन,वीएनआई) संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत आज खासी हंग़ामेदार रही रही.आज लोकसभा की बैठक शुरू होते ही केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नाईजिरियायी महिलाओ पर के गयी विवादास्पद टिप्पणी सहित कुछ अन्य भाजपा नेताओं और मंत्रियों की टिप्पणियों पर कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को आड़े हाथ लिया. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंघिया और लोक सभा मे कॉग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने शिवसेना नेता संजय राउत और भाजपा सांसद और मंत्री गिरिराज सिंह के बयान सवाल खडे करते हुए कहा कि मंत्रियों और नेताओं की ऐसी टिप्पणी अशोभनीय है. इसपर पीएम को जवाब देना चाहिए. हंगामें को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने लोकसभा की कार्यवाही आज दो बार स्थगित हुई पहली बार कार्यवाही को 11:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. बाद मे बैठक शुरू होने पर श्री सिंह ने इस टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा \' उनका ईरादा किसीको ठेस पहुंचाना नही था लेकिन अगर किसे को इससे ठेस पहुंची है तो वे इसके लिये खेद प्रग़ट करते है\'आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी सदन पहुंचे. गौरतलब है सरकार आज विवादास्पद भूमि विधेयक भी लोकसभा में पेश करने वाली है. श्री गिरिराज सिंह की कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर \'अशोभनीय\' टिप्पणी का मामला उठाये जाने के बाद लोक सभा मे जमकर हंगामा हुआ था. बाद में गिरिराज सिंह ने अपने इस बयान पर खेद व्यक्त किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही तो शुरू हुई लेकिन हंगामा व नारेबाजी चलती रही.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लोक सभा मे यमन मे फंसे भारतीयो की निकासीके लिये ्चलाये गये \'ऑपरेशन राहत\'के बारे मे दिये गये बयान के दौरान विपक्ष भूमि विधेयक वापस लिये जाने के बारेमे लगातार नारेबाजी करता रहा इसी के चलते लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही लगातार दूसरी बार दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी.सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने भी लोक सभा मे मुस्लिमों का मताधिकार छिनने संबंधी टिप्पणी की थी. कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में खड़े होकर और नारे लगाकर दोनों नेताओं के बयान पर विरोध प्रकट किया और इनके इस्तीफे की मांग की. इससे पूर्व आज सुबह बजट सत्र के दूसरे चरण के बेहतर होने की उम्मीद जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आज से बजट का दूसरा सत्र शुरू हो रहा है. मुझे उम्मीद है यह बेहतर होगा. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन पहुंचने के बाद कहा कि संसद का पहला सत्र सफल रहा था जिसमें सभी दल का सहयोग हमें प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दूसरा सत्र भी सभी दलों के सहयोग से अच्छे तरीके से चल पायेगा. संसद में सार्थक चर्चा की उम्मीद है. संसद में रचनात्मक काम होगा. हमें सबके सहयोग की जरूरत है. इसी बीच लंबी छुट्टी के बाद श्री गांधी के भी आज सदन मे पहुचने पर खासी उत्सुकता रही. कल कॉग्रेस् की जन सभा मे भूमि विधेयक की कड़ी आलोचना किये जाने के बाद अब लोक सभा मे इस विधेयक को पेश किये जाने पर उनकी प्रतिक्रिया क्या रहेगी, इस पर सब की निगा्हे है. वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india