वाशिंगटन 4 फरवरी (वीएनआई)। भारतीय मूल के एक प्रमुख अमेरिकी अटार्नी ने सुझाव दिया है कि अमरेकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ्केभारत मे उतरते ही हवाई अडडे पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से गले मिलने ने भारत यात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया। श्री ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए थे।
दक्षिण एशियाई मामलों की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष रवि बत्रा ने कहा कि ओबामा की अगवानी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ कर नई दिल्ली विमान तल पर पहुंच गए थे। उन्होंने गले मिलकर ओबामा का स्वागत किया था। साउथ एशियन टाइम्स को दिये गये एक साक्षात्कार के मुताबिक, बत्रा ने कहा, \"ओबामा का भारत में भरोसा कानून के शासन के प्रति टिकाऊ प्रतिबद्धता, समझौते की भावना के सम्मान के प्रति ईमानदार इच्छा और शांति के प्रति प्रेम एवं घृणा युद्ध से दूरी की राष्ट्रीय अभिलाषा को ध्वनित करता है।\"
उन्होंने कहा, \"उन्हें लीक से हटकर जोखिम उठाने, अरब स्प्रिंग से लैस सोशल मीडिया के साथ अमेरिकी शैली में प्रचार चलाने और उसके बाद एक कारपोरेट सीईओ की तरह शासन चलाने का भी श्रेय दिया जाना चाहिए।\"
उन्होंने कहा, \"यह एक तथ्य है कि अमेरिका और भारत वैश्विक साझीदार हैं।\"वी एन आई