काबुल, 28 मार्च ( सुनीलकुमार/वीएनआई ) अफगानिस्तान के संसद की नई इमारत पर आज सुबह रॉकेटो से आतंकी हमला किये जाने की खबर है। प्रारंभिक समाचारो के अनुसार इस हमले में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। भारत द्वारा निर्मित संसद की इस नयी इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में ही किया था। अफगान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाक तालिबान जबिहुल्लाह मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने 2007 में इस परियोजना की शुरूआत की थी। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार तीन रॉकेट इस इमारत पर दागे गये. इस समय अफगान संसद जिगरा की प्रतिनिधि सभा की बैठक चल रही थी
पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन करते हुए इसे भारत व अफगानिस्तान की मित्रता का प्रतीक बताया था. इस संसद भवन का निर्माण साल 2007 में शुरू हुआ था. इस भवन के निर्माण पर नौ लाख डॉलर खर्च हुए. अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गुट अफगान सरकार व भारत के बेहतर रिश्ते नहीं चाहते हैं.
हाल के दिनों में भारत से संबंद्ध केंद्रों पर आतंकियों के हमले अफगानिस्तान में बढ़े हैं. पिछले दिनों भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की कोशिश हुई थी, लेकिन उसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था.वी एन आई