नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 88 लाख के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 41 हजार 100 नए केस सामने आए हैं, जबकि 447 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 88,14,579 हो गई है। वहीं अब तक 82,05,728 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 79 हजार 216 एक्टिव केस हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 29 हजार 635 हो गई है।