लॉस वेगास, अमरीका,10 जनवरी अनुपमा जैन(वीएनआई ) एक बल्ब से बिखरती रोशनी और बल्ब से ही निकलती संगीत लहरी !!! यह कल्पना सच हो गयी , वो ही. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी कंपनीने LED बल्ब वाला स्पीकर पेश किया है . जिसमे ये दोनों गुण मौजूद है अमेरिका में इसी सप्ताहांत संपन्न हुए सीईएस इलेक्ट्रॉनिक्स मेले 2016 में इसे लांच किया गया . इस बल्ब की खास बात है कि इसमे स्पीकर भी मौजूद है. यह बल्ब, स्मार्टफोन के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है तथा इसकी रोशनी को घट, बढ़ एवं आवाज को कम ज्यादा किया जा सकता है.
रिमोट कंट्रोल से इसे नियंत्रित किया जा सकता है. इस नये दिलचस्प खोज से अब घरों में अतिरिक्त स्पीकर नहीं लेना पड़ेगा. और सबसे जरूरी सवाल, इस बल्ब की कीमत ? लगभग 200 डॉलर ,तो इंतजार है इस LED बल्ब वाले स्पीकर का भारतीय बाजार में आने का .