नई दिल्ली, 15 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत और अर्थव्यवस्था को लेकर आज वित्त मंत्रालय समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की है।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैठक खत्म होने के बाद कहा है कि सरकार आश्वस्त है औरराजकोषीय घाटे को लेकर भी सरकार सख्ती से निपटेगी। जहां तक पूंजीगत व्यय का सवाल है, पहले से ही हमने 31 अगस्त तक बजट व्यय का लगभग 44% खर्च किया है और हम बिना किसी कटौती के वर्ष समाप्त कर देंगे और 100 प्रतिशत पूंजी व्यय बनाए रखेंगे। अरुण जेटली ने आगे कहा कि सरकार आश्वस्त है कि इस साल के बजम में हमने जो अनुमान लगाया था विकास दर उससे अधिक हासिल होगी। जेटली ने रुपए के गिरते कीमत पर कहा कि मुद्रास्फीति व्यापक रूप से नियंत्रण में है। गौरतलब है कि अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह पेट्रोल-डीजल के दाम में भी असमान्य उछाल देखने को मिला है।
No comments found. Be a first comment here!