नई दिल्ली, 21 मार्च (वीएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में मनाए जा रहे विभिन्न पर्वो के लिये देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख, स्मृद्धि और शांति की मंगल कामना की है
प्रधान मंत्री ने आज ट्विटर के जरिए देशवासियों को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2072 की शुभकामनाएं दीं। यह नव वर्ष आज से शुरू हुआ साथ हे प्रधान मंत्री ने सभी को आज से शुरू हुए नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने सिंधी समुदाय को \'छेती चांद\' की शुभकामनाएं दीं और ट्विटर पर लिखा, \"सिंधी समुदाय को छेती चांद के शुभ अवसर पर बधाई। भगवान झुलेलाल हम सभी को आशीर्वाद दें और हमारी जिंदगी में शांति व खुशियां लाएं।\"
मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों को \'गुडी पड़वा\', आंध्र प्रदेश के लोगों को \'उगाडी\', कश्मीरियों को \'नवरेह\', मणिपुर निवासियों को \'साजिबु नोनग्मपानबा\' की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने पारसी समुदाय के लोगों को नवरोज की मुबारकबाद दी।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, \"मेरे पारसी भाईयों और बहनों को नवरोज मुबारक। आने वाला साल आपकी इच्छाओं को पूरा करे और आपकी जिंदगी में खुशियां लाए।\"वी एन आई