दिसपुर, 10 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच पूर्वोत्तर के राज्य असम में आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार असम के नगांव में 3.0 रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। वहीं स्थानीय लोगों में दहशत इस तरह फैल गई कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। गौरतलब है असम में पिछले सप्ताह से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं।