नई दिल्ली,22 अक्टुबर (वीएनआई) मश्हूर साहित्यकार और सरकार से विरोधस्वरूप साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले शायर मुनव्वर राना समभवत अगले ्सपताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुनव्वर रना के आग्रह के बाद यह मुलाकात सिर्फ उनके साथ नहे होगी बल्कि साहित्यकारो के एक शिष्ट्मंडल के साथ होगी.मुन्नवर राना के इस आग्रह के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय कुछ अन्य साहित्यकारों की सूची तैयार कर रहा है जो उनके साथ प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे
प्राप्त समाचारो के अनुसार प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए पीएमओ ने उन्हे आज िस आशय काफोन किया था . गौरतलब है कि हाल ही उन्होने भी कुछ अन्य साहित्यकारो की तरह साहित्य अकादमी पुरस्कार और एक लाख रुपये की राशि लौटा दी थी.
राणा ने कहा कि सिर्फ सम्मान कोई मसला नहीं हैं, देश में नफरत के नाम पर कत्ल नहीं हो. देश में नफरत नहीं मुहब्बत का पैगाम फैलाया जाए. उन्होंने कहा कि साहित्यकार सरकार से काई पद या सम्मान नहीं मांगते हैं वे केवल देश में सहिष्णुता चाहते हैं. राणा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री हमारी बातें सुनेंगे और उसके समाधान का प्रयास करेंगे. सत्ता में ऐसे लोग आ गये हैं जिन्हें साहित्यकारों से कोई मतलब नहीं है. वी एन आई