श्रीनगर 26 दिसंबर (वीएनआई) हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने ग्रामरक्षा समितियों के ख़िलाफ़ जम्मू और कश्मीर में आज बंद रखने का आह्वान किया है.
उन्होने आरोप लगाया है कि ग्राम रक्षा समिति के एक सदस्य ने पिछले दिनों राजौरी ज़िले में नेशनल कांफ्रेंस के नेता की हत्या कर दी थी.
इसके बाद नेशनल कांफ़्रेंस और अलगाववादी नेताओं ने ग्राम रक्षा समितियां ख़त्म करने की मांग की थी और इनके ख़िलाफ़ शुक्रवार को प्रदर्शन भी किया था.