शम्मी कपूर के जन्म दिन पर विशेष-शम्मी और अभिनेत्री मुमताज का रिश्ता विवाह की वेदी तक पहुंचते पहुंचते रह गया

By Shobhna Jain | Posted on 21st Oct 2016 | देश
altimg
नई दिल्ली/मुबंई, 21 अक्टूबर(वीएनआई)जरा याद करिये फिल्‍म 'ब्रह्मचारी' के मशहूर अभिनेता शम्मी कपूर और खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज के डांस आधारित हिट फिल्मी गाने, जिसमे उनके साथ साथ दर्शक तक सिनेमा हॉल मे बैठे बैठे थिरकने लगते थे.इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुमताज और शम्‍मी कपूर एक दूसरे के बेहद करीब आ गये थे. दोनों के प्‍यार के किस्‍से बॉलीवुड गलियारों में होने लगे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन शम्‍मी कपूर चाहते थे कि मुमताज शादी के बाद फिल्मो मे काम करना बंद कर दे लेकिन उन दिनो 18 साल के मुमताज जो फिल्मो मे हिट हो चुकी थी और तेजी से स्टारडम की और् बढ रही थी, फिल्म केरीयर छोडने के लिये तैयार नही थी.शम्‍मी कपूर की ये बात सुनकर मुमताज ने उनसे रिश्‍ता तोड़ दिया और यह रिश्‍ता शुरू होने से पहले ही खत्‍म हो गया. . बॉलीवुड डंडस्‍ट्री में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता शम्‍मी कपूर का आज जन्‍मदिन है. शम्मी कपूर इंडस्‍ट्री के पहले अभिनेता थे जिन्होंने फाऊबरस्ट म्यूजिक पर डांस करना शुरू किया था. उनके डांस की विशेषता यह थी कि उनकी पूरी बॉडी म्यूजिक पर थिरकती थी. ऐसा कहा जाता है कि मुमताज ने शम्‍मी कपूर को बता दिया था कि वो ्भी उन्हे पंसद करती है. शम्‍मी कपूर भी मुमताज को पसंद करते थे. फिर एक दिन शम्‍मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज कर दिया लेकिन साथ ही कह दिया कि वो शादी के बाद फिल्‍मों में अभिनय नहीं करेंगी. उस समय मुमताज की उम्र मात्र 18 साल थी.और यह रिश्ता वही खतम हो गया . उसके काफी बरस बाद मुमताज ने लंदन के एक मशहूर भारतीय उद्द्योगपति मयूर माधवानी से विवाह कर लिया.वर्ष 1960-70 के दशक में बॉलीवुड पर शम्मी कपूर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था. उस दौरान शम्मी कपूर हिट फिल्मों का फॉर्मूला माने जाते थे. उनकी यह विशेषता थी कि वे नवोदित अभिनेत्रियों के साथ भी फिल्में हिट करवा देते थे. उनके साथ पहली फिल्म करके कई अभिनेत्रियां हिट साबित हुई जिनमें प्रमुख हैं सायरा बानो और शर्मिला टैगोर प्रमुख हैं.शम्‍मी कपूर ने कई यादगार हिट फिल्में दीं जिनमें 'तुमसा नहीं देखा', 'दिल दे के देखो', 'सिंगापुर', 'जंगली', 'कश्मीर की कली', 'प्रोफेसर', 'ब्रह्मचारी', 'अंदाज', 'जानवर', 'तीसरी मंजिल', 'एन इनविंग इन पेरिस', 'कॉलेज गर्ल' और 'सच्चाई' प्रमुख हैं. शम्मी कपूर ने शुरुआती दौर में कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया, जो हीरोइन प्रधान थे. शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्तूबर 1931 में हुआ था. इनका पूरा नाम शमशेर राज कपूर हैं, लेकिन बॉलीवुड इन्हें शम्मी कपूर के नाम से जानती हैं. शम्मी कपूर का देहांत 14 अगस्त 2011 को मुंबई में हुआ था. शम्मी कपूर ने मशहूर अभिनेत्री गीता बाली से विवाह किया था, लेकिन गीता बाली का जल्दी ही निधन हो गया. उसके बाद शम्मी कपूर ने एक राज परिवार की नीला देवी से विवाह किया. शम्मी कपूर की दो संतानें आदित्य राज कपूर और कंचन देसाई हैं.वी एन आई .

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 24th Dec 2022

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india