नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) देश भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती आज पूरे देश में इस दिन को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के तौर पर मनाया जा रहा है, इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा 370 और 35A देश में आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी
दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में अमित शाह ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस मौके पर अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक धागे में पिरोने का काम किया था, मोदी सरकार ने उनके अधूरे सपने को पूरा किया है। अमित शाह ने आगे जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि 70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा। 2019 में देश की जनता ने फिर से एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की पार्लियामेंट ने 370 और 35ए को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया है। वहीं इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।
No comments found. Be a first comment here!