नमक की किल्लत को लेकर अफवाहे जारी,अफरातफरी के बीच केंद्र,राज्य सरकारो ने कहा स्टॉक की कमी नहीं,अफवाह फैलाने वालो पर कार्रवाई का निर्देश

By Shobhna Jain | Posted on 12th Nov 2016 | देश
altimg
नयी दिल्ली,१२ नवंबर(वी एन आई) नमक की किल्लत की अफवाहो और कालाबाजारी की खबरो के बीच सरकार के बार बार ये कहने पर कि देश मे नमक प्र्याप्त मात्रा मे उपल्ब्ध है, अफवाहे जारी है.शुक्रवार की देर शाम पश्चिमी उत्तरप्रदेश में नमक की किल्लत की अफवाह कुछ ही घंटों में दिल्ली सहित पूरे उत्तर व पश्चिमी भारत में फैल गयी. उत्तरप्रदेश-दिल्ली सहित महाराष्ट्र, झारखंड सहित दूसरे राज्यों में नमक नमक की किल्लत की अफवाह फैल गयी और दस से सोलह रुपये किलो बिकने वाला नमक दुकानदारों ने 200 रुपये किलो से 400 रुपये किलो तक बेचा. कुछ जगह से नमक की लूटपाट किये जाने की खबरें भी आयीं. हालांकि देश में नमक की कहीं कई किल्लत नहीं है और वह दुकानों में सहज रूप से उपलब्ब्ध है. अफवाह का बाजार गर्म होने के बाद केंद्र सरकार व विभिन्न राज्य सरकारों को स्वयं इस मुद्दे पर मोर्चे पर आना पड़ा. केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने उत्तर प्रदेश में नमक की किल्लत की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि इसकी कीमत 14 से 15 रुपये प्रति किलो ही है और हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है. उन्होंने संबंधित राज्यों को इस संबंध में अफवाह फैलाने वालों व कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करने को भी कहा है. उधर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अफवाह फैलाने वालों व ऊंची कीमत पर नमक बेचने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. जबकि, मुंबई पुलिस को स्वयं स्थिति साफ करनी पड़ी. पहले से नकदी के संकट से जूझ रहे आमलोगों की परेशानी इस अफवाह ने और बढ़ा दी. मुंबई पुलिस ने कहा कि नमक सहित जरूरी वस्तुओं के दामों में ‘‘तेजी से बढोत्तरी' के बारे में अफवाहों को खत्म करने के लिए कदम उठाए. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दाम बढने के बारे में अफवाहें चल रही हैं. ये बेबुनियाद हैं. मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में लोगों की कई काल आईं जिसमें पूछा गया कि क्या दाम सच में बढ गये हैं. नमक की किल्लत होने और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढने की अफवाहों के बीच दक्षिणपूर्व दिल्ली के जामिया नगर इलाके में शुक्रवार को लोगों द्वारा पुलिस की बसों पर पथराव किए जाने की वजह से तनाव पैदा हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अफवाह फैलने पर कई लोग कालिंदी कुंज-जामिया नगर रोड पर एकत्र हो गए और बसों के साथ तोड़फोड़ की. उन्होंने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की बसों पर पथराव भी किए. चार पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हो गए.उन्होंने कहा कि जहां पुलिस स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही हैदिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों से अपील की कि वे शहर में नमक की कमी की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. सरकार ने आश्वासन दिया कि इस महत्वपूर्ण वस्तु की कोई कमी नहीं है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि खाद्य आपूर्ति अधिकारियों और उपसंभागीय मजिस्ट्रेटों की टीमें शहर के बाजारों में घूम रही हैं जहां नमाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘नमक की आपूर्ति में कोई कटौती नहीं है. खाद्य आपूर्ति अधिकारियों और उपसंभागीय मजिस्ट्रेटों की टीमें शहर के बाजारों में घूम रही हैं जहां नमक उपलब्ध है.' उन्होंने कहा कि हर जगह नमक उपलब्ध है और लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नमक के संबंध मेें फैल रही अफवाहों पर संज्ञान लेते हुए आज निर्देश दिये कि नमक की कालाबाजारी या जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सचिव, प्रमुख सचिव :खाद्य रसद: एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नमक के संबंध में किसी भी प्रकार की जमाखोरी और कालाबाजारी को तत्काल रोका जाए. उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए सतर्क रहते हुए इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत और सूचना मिलने पर जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये, अफवाहों को रोका जाए.' मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में जिला पूर्ति अधिकारी नमक की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखेें.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india