नई दिल्ली, 17 जनवरी, (वीएनआई) राजधानी दिल्ली के खयाला इलाके में पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस इलाके में हुई हिंसा के बाद मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमे शाम 7 बजे फोन आया, जिसमे इस बात की जानकारी दी गई कि इलाके में हिंसा भड़क गई है। हिंसा में आरोपी ने परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना का आरोपी मौके से फरार है, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपी की खोजबीन कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!