नई दिल्ली 21 नवंबर (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन पूरा होने की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सूबे की सियासत में हलचल भी उतनी ही तेज हो रही है. अब कांग्रेस, पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जम्मू- कश्मीर में सरकार बनाने पर बातचीत चल रही है.! .
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को बताया कि एक सुझाव के तौर पर इस दिशा में बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, 'पार्टियों (पीडीपी, एनसी, कांग्रेस) का ये कहना था कि क्यों न हम इकट्ठा हो जाएं और सरकार बनाएं. अभी सरकार बनाने वाली स्टेज नहीं है, एक सुझाव के तौर पर बातचीत चल रही है
No comments found. Be a first comment here!