नई दिल्ली, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) देशभर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत आज लोगों को 100 करोड़ डोज दिए जाने का आंकड़ा पार कर लिया गया है।
केंद्र की मोदी सरकार इस अवसर को बड़ा माइलस्टोन बता रही है। वहीं इसको लेकर देशभर में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज लाल किले में गायक कैलाश खेर द्वारा रचित एक गीत और एक ऑडियो-विजुअल फिल्म का शुभारंभ करेंगे। वहीं, महामारी से निपटने में अपनी सरकार के प्रयासों पर भी बात करेंगे। उनका कहना है कि, यह एक माइलस्टोन अचीव हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लोगों को देश में बुधवार शाम तकवैक्सीन के 99 करोड़ 55 लाख से ज्यादा डोज दिए जा चुके थे। आज सुबह यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया। इस अचीवमेंट तक पहुंचने के लिए देश ने राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन-ड्राइव के शुभारंभ के बाद से, आए रोज अपने वैक्सीन-ड्राइव में लगातार बढ़ोतरी की।
No comments found. Be a first comment here!