काबुल, 29 जुलाई, (वीएनआई) अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के कार्यालय को निशाना बनाकर बीते रविवार को हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हुए हैं।
गौरतलब है अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख अमरूल्लाह सालेह के कार्यालय पर हमला हुआ है। हालांकि उन्हें इमारत से सुरक्षित निकाल कर एक महफूज जगह ले जाया गया है। यह हिंसा सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए प्रचार अभियान शुरू होने के बाद से शुरू हुई है। इससे पहले भी चुनावों के दौरान हिंसा और रक्तपात हो चुका है। वहीं भारत ने काबुल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘भारत आज काबुल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसमें कई बेगुनाह अफगान नागरिकों की मौत हुई है। भारत मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है। मंत्रालय ने कहा, इस नृशंस हमले का उद्देश्य अफगानिस्तान में संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थानों को कमजोर करना था।’
No comments found. Be a first comment here!