पाकिस्तान का बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाक जाने का वीजा देने से इंकार

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Feb 2016 | देश
altimg
लाहौर 2 फरवरी (सुनील कुमार (वीएनआई) पाकिस्तान ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पाकिस्तान वीजा देने से इंकार कर दिया है. खेर को इसी सप्ताह 5 फरवरी का कराची में होनेवाले साहित्य उत्सव में शामिल होना था. खेर ने वीजा नहीं दिये जाने को लेकर कहा कि वे बेहद निराश हैं कि उन्हे वीजा नहीं दिया गया. खेर ने अपनी निराशा को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी जाहिर की है. अपने एक बयान में खेर ने कहा कि,' 18 प्रतिभागियों में से सभी 17 प्रतिभागियों को वीजा प्रदान किया गया लेकिन मुझे नहीं. मैं इस बात से बेहद दुखी और निराश हूं.' वहीं पाकिस्तान उच्चायोग कहना है कि अनुपम ने वीजा के लिए आवेदन ही नहीं किया था।इस मामले पर पाक उच्चायुक्त ने कहा है कि 'अनुपम खेर ने वीज़ा के लिए अर्ज़ी ही नहीं दी। उनसे पूछिए क्या उनके पास कोई रसीद है।' गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अनुपम खेर विवादों में घिरे हुए हैं।कुछ ही दिन पहले ट्विटर पर उनके और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। खेर ने अपने एक बयान में कहा था कि इन दिनों उन्हें यह जाहिर करने में डर लगता है कि वह एक हिंदू हैं। इसके बाद थरूर ने ट्विटर पर लिखा ‘अनुपम। मैं तो बहुत ही गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। हां बस संघ की तरह का हिंदू नहीं हूं।’ इसके बाद 60 वर्षीय खेर ने थरूर को ‘कांग्रेसी चमचा’ कह दिया। इससे पहले जयपुर साहित्य सम्मेलन में भी अनुपम और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा के बीच ट्विटर पर तो नही पर 'ज़ुबानी जंग' हुई थी, कार्यक्रम में असहिष्णुता मुद्दे पर खेर ने कहा कि भारत ही ऐसा देश हैं, जहां कोई प्रधानमंत्री को कायर और मनोरोगी कह सकता है और उससे बच सकता है। इस पर मिश्रा ने कहा 'क्या इस देश में केवल एक व्यक्ति अपने मन की बात कह सकता है? सभी ऐसा कर सकते हैं। नेताओं को मुझे नहीं बताना चाहिए कि मैं ट्विटर या फेसबुक पर क्या लिखूं। वे लोग जिन्होंने देश की संस्कृति और धर्म में स्थान प्राप्त कर लिया है उन्हें ही हमारे धर्म का ज्ञान नहीं है।'

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन : Wimbledon
Posted on 19th Jul 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india