श्रीनगर,५ जनवरी(वी एन आई) श्रीनगर में आज कड़ाके की ठंड के बीच ताजा बर्फबारी हुई जबकि घाटी के शेष हिस्सों में आज तीसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान और भी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान जताया है.लद्दाख का करगिल राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि लेह शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने राज्य में अगले दो दिन बर्फबारी या बारिश होने और इसके एक दिन बाद छिटपुट बारिश या बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है
्मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह श्रीनगर में ताजा बर्फबारी हुई. अधिकांश इलाकों विशेषकर घाटी के ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर आज लगातार तीसरे दिन हल्की से लेकर मध्यम बर्फबारी जारी रही. मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश भी हुई. श्रीनगर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 7.5 मिलीमीटर बारिश के बराबर बर्फबारी और बारिश हुई.
शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इस तरह यहां पारे में मामूली गिरावट आई.